Menu
Inshorts
For the best experience use inshorts app on your smartphone
inshortsinshorts
5 मिनट में ₹2.4 लाख बढ़ी बिटकॉइन की वैल्यू, अब तक के उच्चतम स्तर पर पहुंची
short by Tanya Jha / on Friday, 11 July, 2025
दुनिया की सबसे बड़ी क्रिप्टोकरेंसी बिटकॉइन की कीमत शुक्रवार को $1,16,608.78 (करीब ₹1 करोड़) के नए सर्वकालिक उच्च स्तर पर पहुंच गई। बाइनेंस पर उपलब्ध आंकड़ों के अनुसार, भारतीय समयानुसार रात लगभग 2:50 बजे केवल 5 मिनट में इसकी वैल्यू $2,770 (करीब ₹2.4 लाख) ज़्यादा हो गई। पिछले हफ्ते बिटकॉइन की वैल्यू लगभग 6% जबकि 90 दिनों में 40% बढ़ी।
read more at Reuters