अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप के 'बिग ब्यूटीफुल' टैक्स-कट बिल को शुक्रवार को हाउस बजट कमिटी में 21-16 वोट से अस्वीकार कर दिया गया। 5 रिपब्लिकन सांसदों ने भी बिल के खिलाफ वोट किया जिसमें चिप रॉय, राल्फ नॉर्मन, जोश ब्रेचेन, लॉयड स्मकर और एंड्रयू क्लाइड शामिल हैं। ट्रंप ने कहा, "रिपब्लिकन को एकजुट होकर बिल को पास करना चाहिए।"