Menu
Inshorts
For the best experience use inshorts app on your smartphone
inshortsinshorts
5 साल में दिया 700% का रिटर्न! अब कंपनी ने की $10 मिलियन की FCCB जारी करने की घोषणा
short by Tanya Jha / on Monday, 19 May, 2025
आईटी क्षेत्र की स्मॉल-कैप कंपनी केल्टन टेक ने $10 मिलियन के विदेशी मुद्रा परिवर्तनीय बॉन्ड (एफसीसीबी) जारी करने की घोषणा की है जिसका न्यूनतम रूपांतरण मूल्य ₹106 तय किया गया है। यह इश्यू 16 मई को खुलेगा और अंतरराष्ट्रीय बाज़ार में पेश किया जाएगा। गौरतलब है कि कंपनी के शेयर ने पिछले 5 वर्षों में 684.77% की तेज़ी दिखाई है।