केंद्र सरकार ने बताया है कि पांच साल में ₹500 के नकली नोटों की संख्या में 317% की बढ़ोतरी हुई है। बकौल सरकार, वित्त वर्ष 2019 में ₹500 के नकली नोटों की संख्या 21,865 मिलियन पीस से बढ़कर वित्त वर्ष 2023 में 91,110 मिलियन पीस हो गई जबकि वित्त वर्ष 2024 में इनकी संख्या 85,711 मिलियन पीस रही।