Menu
Inshorts
For the best experience use inshorts app on your smartphone
inshortsinshorts
5 साल में 1500% रिटर्न देने वाली अदाणी ग्रुप की यह कंपनी 1 शेयर पर देगी 5 शेयर
short by श्वेता भारती / on Friday, 5 September, 2025
अदाणी पावर ने शुक्रवार को बताया कि ₹10 के फेस वैल्यू वाले एक शेयर को 5 हिस्सों में बांटा जाएगा और शेयरधारकों ने इसकी मंज़ूरी दे दी है। हालांकि, स्टॉक स्प्लिट के लिए फिलहाल रिकॉर्ड डेट की घोषणा नहीं हुई है। कंपनी ने पिछले 5 साल में अपने शेयरधारकों को 1500% से अधिक का रिटर्न दिया है।