Menu
Inshorts
For the best experience use inshorts app on your smartphone
inshortsinshorts
5 साल में 2300% तक चढ़ चुका है रेलवे का यह शेयर, मिला करोड़ों का ऑर्डर
short by Vipranshu / on Tuesday, 20 May, 2025
रेल विकास निगम लिमिटेड (आरवीएनएल) ने बताया है कि कंपनी को इरकॉन इंटरनैशनल लिमिटेड से ₹178.64 करोड़ का ऑर्डर मिला है जिसमें सिग्नलिंग, दूरसंचार और इलेक्ट्रॉनिक इन-मोशन वेट ब्रिज सामग्रियों की सप्लाई की जानी है। यह ऑर्डर अगले 11 महीने में पूरा करना है। गौरतलब है, पांच साल में आरवीएनएल के शेयरों में 2300% से अधिक की बढ़ोतरी हुई है।