जयपुर (राजस्थान) में एक शख्स को अपनी 10-वर्षीय व 11-वर्षीय बेटियों का 5 साल तक रेप करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। बकौल पुलिस, पेट दर्द की शिकायत पर दोनों पीड़िताएं मां संग अस्पताल पहुंची थीं जहां डॉक्टर की पूछताछ में मामला सामने आया। हिडन कैमरे से लड़कियों व उनकी मां का बयान लेकर केस दर्ज किया गया।