नियामक कार्रवाई से गुज़र रहे इंडसइंड बैंक के शेयर शुक्रवार को 5% उछलकर ₹881 के इंट्राडे हाई पर पहुंच गए। यह तेज़ी उन रिपोर्ट्स के बाद आई जिनमें कहा गया कि बैंक सीईओ पद के लिए एक्सिस बैंक के डिप्टी एमडी राजीव आनंद, बजाज फाइनेंस में एमडी अनूप साहा और अन्य के नाम पर विचार कर रहा है।