Menu
Inshorts
For the best experience use inshorts app on your smartphone
inshortsinshorts
5% प्रीमियम के साथ ₹280 पर लिस्ट हुआ Canara Robeco AMC का आईपीओ
short by सलीम / on Thursday, 16 October, 2025
इक्विटी, डेट और हाइब्रिड स्कीम समेत कई प्रकार के निवेश विकल्प मुहैया कराने वाली केनरा रोबेको एसेट मैनेजमेंट कंपनी का आईपीओ गुरुवार को 5% प्रीमियम के साथ लिस्ट हुआ। कंपनी के शेयर बीएसई पर ₹280.25 पर और एनएसई पर ₹280.25 पर लिस्ट हुए। आईपीओ के तहत कंपनी को ओवरऑल 9 गुना से अधिक बोली मिली थी।