Menu
Inshorts
For the best experience use inshorts app on your smartphone
inshortsinshorts
5 महीने में 2 गुना हुआ गॉडफ्रे फिलिप्स के शेयर का भाव, आज भी आई 5.3% की तेज़ी
short by Vipranshu / on Friday, 27 June, 2025
गॉडफ्रे फिलिप्स के शेयर शुक्रवार को 10% चढ़कर ₹9,452.70 के इंट्राडे हाई पर जा पहुंचे। कंपनी के शेयरों में पिछले 5 महीने में 100% से अधिक का उछाल आया है जिसके चलते इस अवधि में कंपनी के शेयर का भाव करीब दोगुना हो गया है। कंपनी के शेयर में पिछले 5 साल में 800% से अधिक की तेज़ी आई है।