वैल्यू रिसर्च की 5 स्टार रेटिंग वाले 10 इक्विटी फंड्स ने पिछले 5 वर्षों में 26.32%-38.09% तक का औसत सालाना रिटर्न दिया है। इनमें बंधन स्मॉलकैप, इन्वेस्को इंडिया स्मॉलकैप, एसबीआई कॉन्ट्रा, मोतीलाल ओसवाल लार्ज ऐंड मिडकैप, एचडीएफसी फोकस्ड, बंधन लार्ज ऐंड मिडकैप, निप्पॉन इंडिया लार्ज कैप, पराग पारिख ईएलएसएस टैक्स सेवर, निप्पॉन इंडिया कंज़म्पशन और क्वांट फोकस्ड फंड शामिल हैं।