Menu
Inshorts
For the best experience use inshorts app on your smartphone
inshortsinshorts
5 साल में 800% रिटर्न देने वाले इस स्टॉक का 5 हिस्सों में होगा बंटवारा
short by Aakanksha / on Sunday, 15 June, 2025
मल्टीबैगर स्टॉक केल्टन टेक सॉल्यूशंस के शेयरों का 5 हिस्सों में बंटवारा किया जाएगा और कंपनी वारेंट्स के ज़रिए ₹69.30 करोड़ जुटाने जा रही है। बंटवारे के बाद कंपनी के शेयरों की फेस वैल्यू घटकर ₹1 प्रति शेयर हो जाएगी। गौरतलब है, 5 साल में कंपनी के शेयरों की कीमतों में 800% से अधिक की तेज़ी देखने को मिली है।