Menu
Inshorts
For the best experience use inshorts app on your smartphone
inshortsinshorts
5 साल में PG Electroplast ने दिया 17,400% का बंपर रिटर्न
short by शुभम गुप्ता / on Sunday, 20 October, 2024
मनीकंट्रोल के मुताबिक, इंडस्ट्रियल मोल्ड मैन्युफैक्चरिंग कंपनी पीजी इलेक्ट्रोप्लास्ट ने निवेशकों को पिछले 5-वर्षों में तकरीबन 17,400% का बंपर रिटर्न दिया है। पिछले 1-साल में इसका शेयर तकरीबन 200% भागा है। 20 अक्टूबर 2023 को इसका दाम ₹210.52/शेयर था जबकि आखिरी कारोबारी सत्र में यह बीएसई पर ₹616.10 पर बंद हुआ था। पिछले 1-माह में यह शेयर फ्लैट रहा है।
read more at Moneycontrol