Menu
Inshorts
For the best experience use inshorts app on your smartphone
inshortsinshorts
5 साल से खुदाई कर हाथों में पड़े छाले, एमपी में मज़दूर दंपति को अब एकसाथ मिले 8 हीरे
short by खुशी / on Wednesday, 23 July, 2025
एमपी के पन्ना में हीरे की खदान में खुदाई कर रहे मज़दूर दंपति को एकसाथ 8 हीरे मिले हैं। छतरपुर निवासी दंपति 5-वर्षों से खुदाई कर रहा था जिससे उनके हाथों में छाले तक पड़ गए थे। मज़दूर ने बताया कि हीरों की कीमत ₹10-12 लाख तक हो सकती है व इससे पहले उनके भाई को भी हीरा मिला था।