Menu
Inshorts
For the best experience use inshorts app on your smartphone
inshortsinshorts
5 हफ्ते में इंजीनियर ने छोड़ी एमेज़ॉन की नौकरी, वर्क कल्चर और ऑफिस पॉलिटिक्स पर की बात
short by रुखसार अंजुम / on Tuesday, 26 August, 2025
एक रेडिट यूज़र ने पोस्ट कर बताया है कि उसने एमेज़ॉन जॉइन करने के महज़ 5 हफ्ते में नौकरी छोड़ दी है। यूज़र ने बताया कि उसने बतौर L4 सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट इंजीनियर जॉइन किया था और 3 हफ्ते में उसे हाई-विज़िबिलिटी दे दिया गया। बकौल इंजीनियर, वह 10 घंटे ऑफिस में रहता था और सीनियर पॉलिटिक्स करते थे।