चीन की एक 50 वर्षीय कारोबारी महिला ने अपने बेटे के रूसी क्लासमेट से शादी कर ली और अब महिला ने अपनी प्रेग्नेंसी का एलान किया है। महिला का 30 वर्ष की उम्र में तलाक हो गया था और उसने अपने बेटे व बेटी की परवरिश खुद की थी। महिला के बेटे ने भी दोनों के प्यार को सपोर्ट किया।