चर्चित कोचिंग शिक्षक खान सर ने ऑपरेशन सिंदूर को लेकर कहा है, "पाकिस्तान में 24 करोड़ आतंकवादी रहते हैं वहां केवल 500 या 1000 आतंकवादी मारने से कुछ नहीं होगा। इस गलतफहमी से निकले कि वहां अच्छे लोग रहते हैं।" खान सर ने कहा, "पाकिस्तान का एक बिजली घर उड़ा देना चाहिए था, एक भी एयरपोर्ट नहीं बचना चाहिए था।"