कर्नाटक के किसान के लग्ज़री मेंशन का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें 500 से अधिक तरह के फलों के पौधे लगे हैं। मेंशन में हर बेडरूम की अलग थीम है और इसमें एक लकड़ी का कॉटेज व पूल भी है। एक शख्स ने कहा, "मध्यम-वर्ग के वेतनभोगी कर्मचारी ज़्यादा टैक्स देते हैं...जबकि धनी किसान कोई कर नहीं देते।"