सीपी प्लस के नाम से सीसीटीवी कैमरे बनाने वाली कंपनी आदित्य इंफोटेक का आईपीओ मंगलवार को अपने इश्यू प्राइस ₹675 से करीब 51% की उछाल के साथ ₹1,015 पर लिस्ट हुए। आदित्य इंफोटेक का आईपीओ 29 जुलाई-31 जुलाई तक खुला था और आईपीओ को कुल 100.69 गुना सब्सक्रिप्शन मिला था। कंपनी ने अपने आईपीओ के ज़रिए ₹1,300 करोड़ जुटाए हैं।