Menu
Inshorts
For the best experience use inshorts app on your smartphone
inshortsinshorts
52-वीक लो के करीब पहुंचा ओला इलेक्ट्रिक का शेयर, IPO प्राइस से 42% टूटा भाव; जानें कारण
short by Vipranshu / on Wednesday, 25 June, 2025
ओला इलेक्ट्रिक मोबिलिटी द्वारा मंगलवार को नया 52-वीक लो बनाए जाने के बाद बुधवार को भी कंपनी के शेयर में गिरावट आई। कंपनी का शेयर आईपीओ प्राइस (₹76/शेयर) से लगभग 42% गिर चुका है। इस गिरावट की वजह रेवेन्यू लॉस, बिक्री में कमी और ब्लॉक डील मानी जा रही है। कंपनी ने डील के ज़रिए लगभग 2.41-करोड़ शेयर बेचे हैं।