अमेरिकी सिनेमा के इतिहास में 6 अक्टूबर की तारीख की खास अहमियत है। 1927 में 6 अक्टूबर के दिन ही अमेरिका की पहली बोलती फिल्म 'द जैज़ सिंगर' का न्यूयार्क में प्रीमियर हुआ था। वहीं, 14 मार्च 1931 के दिन मुंबई के मैजेस्टिक सिनेमा हॉल में भारत की पहली बोलती फिल्म 'आलम आरा' रिलीज़ हुई थी।