एक रेडिट यूज़र ने दावा किया है कि उसने अमेरिका से मास्टर डिग्री करने के लिए टीसीएस की नौकरी छोड़ दी थी लेकिन नौकरी न मिलने पर वह अब भारत लौट रहा है। उसने कहा, "मैंने 1.5 साल में डिग्री पूरी की...6 महीने से नौकरी ढूंढ रहा हूं।" बकौल यूज़र, वह टीसीएस में बने रहने पर विचार कर रहा है।