ऐक्सिस सिक्योरिटीज़ की रिपोर्ट के अनुसार, सोने की कीमतें लगातार 6-महीनों में बढ़ी हैं। बकौल रिपोर्ट, इससे पहले ऐसा मई 2002 में हुआ था। डेटा ट्रेंड के अनुसार, पिछले 20-वर्षों में सोने की कीमतें 2005 में ₹7,638 से बढ़कर 2025 (जून तक) में ₹1,00,000 से अधिक हो गई। वहीं, पिछले 20 वर्षों में चांदी का भाव 668.84% बढ़ गया है।