6 राज्यों के गवर्नर रहे कांग्रेस के वरिष्ठ नेता के. शंकरनारायण का रविवार को पालक्काड (केरल) में उनके आवास पर निधन हो गया। बकौल रिपोर्ट्स, वह पिछले डेढ़ साल से कई बीमारियों का इलाज करा रहे थे। वह महाराष्ट्र, झारखंड, नागालैंड, अरुणाचल प्रदेश, असम और गोवा के गवर्नर रहे थे और कम-से-कम चार बार केरल विधानसभा में निर्वाचित हुए थे।