कंप्लीट सर्कल के मैनेजिंग पार्टनर और सीआईओ गुरमीत चड्ढा ने मार्केट फंडामेंटल्स पर बात करते हुए कहा है कि डिफेंस शेयरों का वैल्यूएशन महंगा हो गया है। उन्होंने कहा, "6-12 महीने के लिए डिफेंस में कम रिटर्न संभव है। किसी गिरावट में डिफेंस शेयरों में निवेश बेहतर रहेगा। ये शेयर काफी भाग चुके हैं।"