Menu
Inshorts
For the best experience use inshorts app on your smartphone
inshortsinshorts
6 माह में 3 गुना से ज़्यादा बढ़ा लोगों का पैसा, ₹20000 के पार पहुंचा यह मल्टीबैगर
short by Aakanksha / on Thursday, 24 July, 2025
फोर्स मोटर्स के शेयर गुरुवार को ₹20,563 के स्तर पर पहुंच गए जो कि कंपनी का ऑल-टाइम हाई लेवल है। पिछले 6 महीने में इसने निवेशकों का पैसा 3 गुना से ज़्यादा किया और यह शेयर 6 महीने में 213% से अधिक चढ़े हैं। चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में इसका मुनाफा 52.3% बढ़कर ₹176.3 करोड़ हो गया है।