पुरातत्वविदों ने पेरू के ट्रुजिलो में लगभग चार दर्जन बच्चों के अवशेषों की खोज की है जिनके बारे में माना जाता है कि 600 साल पहले उनकी बलि दी गई थी। एक पुरातत्ववेत्ता ने कहा, "कई अवशेषों के स्टर्नम और कुछ की पसलियों पर कट के निशान हैं।" पास ही 2 वयस्कों और 9 लामाओं के अवशेष भी मिले हैं।