अमेरिकी सिंगर मडोना ने टिक-टॉक पर पोस्ट किए गए एक वीडियो में खुद के गे होने का संकेत दिया है। इस वीडियो के कैप्शन में लिखा है, "अगर मैंने मिस किया, तो मैं गे हूं!" वीडियो में 64 वर्षीय मडोना एक गुलाबी पैंटी को कचरे के डिब्बे की ओर ऐसे उछालती दिख रही हैं कि वह डिब्बे के बाहर गिरे।