टाटा केमिकल्स लिमिटेड ने शुक्रवार को बाज़ार बंद होने के बाद तिमाही नतीजे घोषित किए। कंपनी के अनुसार, इस दौरान उसका नेट प्रॉफिट पिछले साल की समान अवधि के मुकाबले 68% बढ़कर ₹252 करोड़ हो गया है। वहीं, रेवेन्यू (ऑपरेशन्स) 1.8% घटकर ₹3,719 करोड़ रह गया। कंपनी का शेयर शुक्रवार को मामूली तेज़ी के साथ ₹946.55/शेयर पर बंद हुआ।