Menu
Inshorts
For the best experience use inshorts app on your smartphone
inshortsinshorts
7 अजूबों में शामिल इटली के कोलोसियम से मार्बल चुरा ले गए थे गॉथ
short by सुनील गुप्ता / on Wednesday, 9 October, 2024
दुनिया के 7 अजूबों में शामिल इटली का कोलोसियम (एम्फीथिएटर) रोम साम्राज्य के वैभवशाली इतिहास को दर्शता है। शुरुआत में यह इमारत पूरी तरह से मार्बल से बना था जो वर्तमान में जीर्ण-शीर्ण की हालत में है। माना जाता है कि गॉथ जैसे 'बर्बर' समूहों ने कोलोसियम पर हमला कर इसे नुकसान पहुंचाया और मार्बल चुरा ले गए थे।