7 जुलाई से शुरू हो रहे हफ्ते में ट्रैवल फूड सर्विसेज़ का ₹2,000 करोड़ का आईपीओ 7 जुलाई को खुलेगा। इसके अलावा 7 जुलाई को चेमकार्ट इंडिया का ₹80 करोड़ का आईपीओ और स्मार्टन पावर सिस्टम का ₹50 करोड़ का आईपीओ भी खुलेगा। ग्लेन इंडस्ट्रीज़ का आईपीओ 8 जुलाई को और एस्टैन फार्मासूटिकल्स का आईपीओ 9 जुलाई को खुलेगा।