Menu
Inshorts
For the best experience use inshorts app on your smartphone
inshortsinshorts
7 दिन में 55% उछल गए इस स्मॉलकैप कंपनी के शेयर, 71% बढ़ा है कंपनी का मुनाफा
short by Tanya Jha / on Saturday, 17 May, 2025
स्मॉलकैप कंपनी डायनामिक केबल्स के शेयर 7 दिन में 55% से ज़्यादा उछले हैं। कंपनी के शेयर 8 मई को ₹535.25 पर थे और 16 मई को ₹830 के ऊपर बंद हुए। गौरतलब है कि कंपनी ने चौथी तिमाही में ₹23.56 करोड़ का मुनाफा दर्ज किया है जो पिछले साल की समान अवधि के मुकाबले 71.10% अधिक है।