Menu
Inshorts
For the best experience use inshorts app on your smartphone
inshortsinshorts
7% तक गिरे रेलवे की कंपनियों के शेयर, जानें क्या रहा मुख्य कारण
short by Vipranshu / on Tuesday, 20 May, 2025
रेलवे कंपनियों के शेयरों में मंगलवार को बिकवाली देखने को मिली और कई कंपनियों के शेयरों में 7% तक की गिरावट आई। सबसे अधिक आरआईटीईएस का शेयर खबर लिखे जाने तक 7% तक गिरकर ₹274 तक पहुंच गया। विशेषज्ञों के अनुसार, गिरावट का मुख्य कारण प्रॉफिट बुकिंग रही क्योंकि 12 मई से अब तक शेयर 30% तक उछल गए थे।