ट्रैवल फूड सर्विसेज़ अपना ₹2000-करोड़ का आईपीओ ला रही है जिसके लिए निवेश 7 जुलाई से खुलेगा। यह इश्यू पूरी तरह से ऑफर फॉर सेल का है। बकौल रिपोर्ट, ग्रे मार्केट में शेयर के प्रीमियम को लेकर फिलहाल कोई ऐक्टिविटी नहीं दिखी है। बकौल कंपनी, भारत में वह क्यूएसआर आउटलेट और एयरपोर्ट ट्रैवल क्यूएसआर का सबसे बड़ा नेटवर्क चलाती है।