रिपोर्ट्स के मुताबिक, अहमदाबाद के विमान हादसे में अपनी जान गंवाने वाले गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री विजय रुपाणी 5 जून को अपनी पत्नी संग बेटी से मिलने के लिए लंदन जाने वाले थे। हालांकि, लुधियाना पश्चिम (पंजाब) में उपचुनाव के प्रचार के चलते उन्होंने अपनी उड़ान की तारीख बदल दी थी। गौरतलब है, वह बीजेपी के पंजाब प्रभारी भी थे।