ईरान-इज़रायल के बीच सीज़फायर की खबर के बाद भारतीय शेयर बाज़ार आज (बुधवार को) भी सेंसेक्स में 700 अंक की तेज़ी देखी गई और यह 82,755 पर बंद हुआ। वहीं, निफ्टी में भी 200 अंक की तेज़ी देखी गई। इनमें निफ्टी 100 में टाइटन, सीमेंस एनर्जी, टीवीएस मोटर्स व हुंडई मोटर्स टॉप गेनर्स (2-3% की तेज़ी के साथ) रहे।