Menu
Inshorts
For the best experience use inshorts app on your smartphone
inshortsinshorts
7000 कर्मियों की छंटनी करेगी टाइड व पैम्पर्स बनाने वाली अमेरिकी कंपनी प्रॉक्टर ऐंड गैंबल
short by प्रियंका वर्मा / on Friday, 6 June, 2025
टाइड डिटर्जेंट व पैम्पर्स बनाने वाली अमेरिकी कंपनी प्रॉक्टर ऐंड गैंबल ने कहा है कि वह 2-वर्षों में करीब 7,000 कर्मचारियों की छंटनी करेगी। सीएफओ आंद्रे शुल्टेन के अनुसार, ये छंटनियां वैश्विक स्तर पर कुल वर्कफोर्स की करीब 6% और लगभग 15% नॉन-मैन्युफैक्चरिंग पदों की होंगी। कंपनी आर्थिक दबावों और बाज़ार की अनिश्चितताओं के कारण यह कदम उठा रही है।