हिन्दुस्तान की रिपोर्ट के अनुसार, केंद्र सरकार अपने कर्मचारियों और पेंशनधारकों के लिए चल रही सेंट्रल गवर्नमेंट हेल्थ स्कीम (सीजीएचएस) में 8वें वेतन आयोग के तहत बड़े बदलाव की तैयारी कर रही है। बकौल रिपोर्ट, इसे एक नई इंश्योरेंस आधारित स्वास्थ्य योजना से बदला जा सकता है जिसका नाम सीजीईपीएचआईएस (केंद्र सरकार के कर्मचारी और पेंशनभोगी स्वास्थ्य बीमा योजना) होगा।