Menu
Inshorts
For the best experience use inshorts app on your smartphone
inshortsinshorts
8 घंटे तक एयरपॉड्स लगाने से लगभग 'बहरी' हुई इन्फ्लुएंसर, लग रहे स्टेरॉइड इंजेक्शन
short by आयुषी श्रीवास्तव / on Tuesday, 24 June, 2025
मेकअप आर्टिस्ट व इन्फ्लुएंसर आरुषि ओसवाल ने बताया है कि करीब 8 घंटे तक एयरपॉड्स (इयरबड्स) लगाने के चलते उनके बाएं कान ने 45% सुनने की क्षमता खो दी है। बकौल आरुषि, डॉक्टर्स ने उन्हें हार्ड मेडिसिन और कान में स्टेरॉइड इंजेक्शन लगाने की सलाह दी है और 1 हफ्ते में उनका कान ठीक होने की संभावना है।
read more at X