Menu
Inshorts
For the best experience use inshorts app on your smartphone
inshortsinshorts
8 तरह के मैनेजर होते हैं सबसे खराब, मामाअर्थ की CEO गज़ल अलघ ने शेयर की लिस्ट
short by Monika sharma / on Monday, 7 July, 2025
मामाअर्थ की सीईओ गज़ल अलघ ने 8 सबसे खराब तरह के मैनेजर की लिस्ट बनाई है। इसमें माइक्रोमैनेजर, क्रेडिट लेने वाले, 'घोस्ट' (पहुंच में दूर), 'वॉलकैनो' (तुनक मिजाज़), इन्फॉर्मेशन होर्डर (जो दूसरों को न सिखाएं), 'कभी संतुष्ट न होने वाले', पक्षपाती और 'जोखिम न लेने वाले' मैनेजर शामिल हैं। बकौल गज़ल, इनके कारण सबसे अच्छे कर्मचारी भी चले जाते हैं।
read more at LinkedIn