जयपुर (राजस्थान) के डॉक्टर बीएल बैरवा ने बताया है कि 8 साल के बच्चे ने 13 मई को ₹5 का सिक्का निगल लिया था और तब से यह सिक्का आमाशय में पड़ा हुआ था। डॉक्टर ने पहले और बाद की एक्स-रे की तस्वीरें शेयर कर लिखा, "आज (27 मई) 15 दिन बाद यह सिक्का एंडोस्कोप से निकला है।"