शेयर बाज़ार में लगातार 8 हफ्तों से जारी बिकवाली के बाद विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों (एफपीआई) ने 12 सितंबर को खत्म हुए कारोबारी हफ्ते में करीब ₹1,500 करोड़ की नेट खरीदारी की। 12 सितंबर को बिक्री अधिक थी जब एफपीआई ने अकेले इक्विटी से ₹3,413.59 करोड़ की निकासी की जबकि 11 सितंबर को ₹4,494.14 करोड़ की बड़ी खरीद की गई थी।