Menu
Inshorts
For the best experience use inshorts app on your smartphone
inshortsinshorts
8% चढ़ा ड्रम बनाने वाली कंपनी का स्टॉक; एक्सपर्ट बोले ₹578 तक जाएगा भाव, दिया BUY टैग
short by Tanya Jha / on Monday, 9 June, 2025
प्लास्टिक ड्रम बनाने वाली एक प्रमुख कंपनी टाइम टेक्नोप्लास्ट लिमिटेड के शेयरों में सोमवार को 8% की तेज़ी देखने को मिली। ब्रोकरेज फर्म मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज़ ने कंपनी के शेयरों को 'BUY' रेटिंग दी है और ₹578 का टारगेट प्राइस सेट किया है। ब्रोकरेज हाउस के मुताबिक, कंपनी का वैल्यूएशन आकर्षक है और रिटर्न रेशियो अच्छा है।