फाइनेंशियल एक्सप्रेस के अनुसार, 8-12 महीने में 3 शेयरों ने 2,400-3,000% का रिटर्न दिया है यानी इन स्टॉक्स ने इस अवधि में ₹1 लाख को ₹25-31 लाख बना दिया। इनमें सबसे अधिक (8-महीने में) 3,062.49% रिटर्न एलीटकॉन इंटरनैशनल ने दिया। इसके अलावा, आरआरपी सेमीकंडक्टर ने (8-महीने में) 2,405% व कोठारी इंडस्ट्रियल कॉर्प ने (12-महीने में) 2,946% का रिटर्न दिया है।