मेकअप आर्टिस्ट व इन्फ्लुएंसर आरुषि ओसवाल ने बताया है कि करीब 8 घंटे तक एयरपॉड्स (इयरबड्स) लगाने के चलते उनके बाएं कान ने 45% सुनने की क्षमता खो दी है। बकौल आरुषि, डॉक्टर्स ने उन्हें हार्ड मेडिसिन और कान में स्टेरॉइड इंजेक्शन लगाने की सलाह दी है और 1 हफ्ते में उनका कान ठीक होने की संभावना है।