Menu
Inshorts
For the best experience use inshorts app on your smartphone
inshortsinshorts
8 दिसंबर को आएगा Wakefit का IPO, जानें क्या है प्राइस बैंड
short by Vipranshu / on Tuesday, 2 December, 2025
स्लीप मैट्रेस व होम प्रोडक्ट्स बनाने वाली कंपनी Wakefit इनोवेशन का IPO 8-10 दिसंबर तक खुला रहेगा। कंपनी ने ₹1,289 करोड़ के इस इश्यू के लिए प्राइस बैंड ₹185-₹195/शेयर तय किया है। कंपनी आईपीओ के ज़रिए जुटाई गई राशि का इस्तेमाल बिज़नेस विस्तार और उत्पादन क्षमता बढ़ाने में करेगी। फिलहाल इसका जीएमपी ₹36/शेयर (18.46% के लिस्टिंग गेन की संभावना) है।
read more at Moneycontrol