आयकर विभाग ने 200+ लोगों और संस्थाओं के खिलाफ छापेमारी की है जो टैक्स चोरी में करदाताओं की मदद कर रहे थे। यह कार्रवाई 80GGC के तहत फर्ज़ी बिलों से दावे मिलने के बाद हुई। ये लोग-संस्थाएं राजनीतिक पार्टियों को दिए जाने वाले चंदे, ट्यूशन फीस, मेडिकल खर्च आदि के फर्ज़ी दस्तावेज़ से टैक्स चोरी में मदद कर रहे थे।