भारतीय जैवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा ने लुज़ैन डायमंड लीग में अपने इस सीज़न का बेस्ट थ्रो (89.49 मीटर) फेंककर दूसरा स्थान हासिल किया। 90 मीटर के अपने लक्ष्य से 0.51 मीटर से चूकने के बाद नीरज अपना सिर पकड़कर निराश दिखे जिसका वीडियो वायरल हो गया है। एक यूज़र ने कहा, "बेस्ट देकर भी जिसे पछतावा हो...उसे चैंपियन कहते हैं।"