Menu
Inshorts
For the best experience use inshorts app on your smartphone
inshortsinshorts
95% से ज़्यादा टूटने के बाद मल्टीबैगर शेयर ने लिया यू-टर्न, लगातार दूसरे दिन आई तेज़ी
short by Aakanksha / on Wednesday, 14 May, 2025
मल्टीबैगर स्टॉक्स जेनसोल इंजीनियरिंग के शेयरों में बुधवार को लगातार दूसरे दिन 5% की तेज़ी देखी गई और यह ₹59.47 पर जा पहुंचा। कंपनी के शेयर बुधवार को लगातार दूसरे दिन अपर सर्किट पर पहुंच गए हैं। जेनसोल इंजीनियरिंग के शेयर अपने 52 हफ्ते के हाई लेवल से 95% से अधिक टूट गए थे।