रिलायंस पावर के शेयर शुक्रवार को ₹69.29 पर बंद हुए। गौरतलब है, कंपनी के शेयरों ने 27 मार्च 2020 को ₹1.15 के निचले स्तर को छुआ था और तब से अब तक 5,925% की तेज़ी दर्ज की है। 27 मार्च 2020 को अगर किसी ने ₹1 लाख का निवेश किया होता तो आज उसकी वैल्यू ₹60.25 लाख हो जाती।